छठग० स्टेट वेयरहाउसिंग कारिशन कर्मधारी संघ अनिश्चित कालीन आंदोलन हेतु दिनांक 15.07.2024 से अपनी 08 सूत्रीय मागो को पूर्ण करने हेतु धरना प्रदर्शन हेतु अवेषित है। कर्मचारी संघ के अतिमहत्त्वपूर्ण 8 सूत्रीय मागे इस प्रकार है-
190ग० स्टेट वेयरहाउसिंग कामरिशन में वर्षों से कार्यरत दैनिक घेतन (उद्या कुशल, कुशल, एवं अकुशल) कर्मचारियों को जिस पद के लिए कार्य लिया जा रहा है उस पद का सृजन कर, उस पद के विरुद्ध निघनितीकरण किया जाये।
02 03 ७०ग० स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को श्रम सम्मान राशि रू० 4000/- प्रदान किया जावें । निगम में कार्यरत समस्त नियमित कर्मचारियों का ई०पी०एक० भविष्यनिधि क्षेत्रीय
04 कार्यालय रायपुर में स्थानांतरण किया जाये। श्रम अधिनियम 1948 के नियम को घ०ग० स्टेट पेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में लागूकिया जाये।
- छ०ग० स्टेट वेयरहाउसिंग कार्यों में प्लेसमेंट एजेन्सी के माध्यम से सुरक्षा गार्ड की मर्ती तत्काल रोक लगाया जाये एवं विभिन्न शाखाओं में रखे गये सुरक्षा गार्ड को तत्काल कार्य से पृथक किया जाय ।
- निगम में कार्यरत समस्त नियमित कर्मचारियां का पदोन्नति किया जावें । छ०ग० स्टेट वेयरहाउसिंग कापरिशन में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मबारियों के निधन होने के पश्चात दाह संस्कार स्वरूप राशि रू० 10000/- प्रदान करने हेतु संचालक मंडल की 51वीं बैठक में प्रस्ताव पारित होने के पश्चात भी आज दिनांक तक उका के सबंध में कोई समिति का निर्माण नहीं किया गया है जिसके कारण
08निधन कर्मचारियों को लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।निगम में 15-20 वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी जो आज दिनांक तक नियमित नहीं हुये है जिसके फलस्वरूप उन्हें नियमित वेतनमान की राशि प्रदान करने का कष्ट करें।
[20/07, 6:11 pm] Ekram: उक्त महत्वपूर्ण मांगी के संबंध में कर्मचारी संघ का पत्र क्रमांक 93 दिनांक 27.06 2023. पत्र कमांक 149 दिनांक 04.04.2024 एवं पत्र क्रमांक 160 दिनांक 21.05.24 निरंतर पत्राचार के पश्चात भी निगम प्रबंधन द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया ।छ०ग० स्टेट वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में 139 शाखाऐ पूरे प्रदेश में संचालित है जिसमें नियमित कर्मचारी मात्र 418 है जिसकी कुल भडारण क्षमता 27 लाख से अधिक होने के पश्चात कर्मचारियों की कमी के कारण प्रदेश में कार्यरत समस्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी रात-दिन अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करके निगम को प्रतिवर्ष राशि
- निगम में कार्यरत समस्त नियमित कर्मचारियां का पदोन्नति किया जावें । छ०ग० स्टेट वेयरहाउसिंग कापरिशन में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मबारियों के निधन होने के पश्चात दाह संस्कार स्वरूप राशि रू० 10000/- प्रदान करने हेतु संचालक मंडल की 51वीं बैठक में प्रस्ताव पारित होने के पश्चात भी आज दिनांक तक उका के सबंध में कोई समिति का निर्माण नहीं किया गया है जिसके कारण