विधानसभा (LDM) समन्वयक पूनम पांडे (प्रदेश सचिव) ने मुंगेली विधानसभा जरहागांव ब्लॉक में कार्यकर्ताओं से की भेट मुलाकात

विधानसभा (LDM) समन्वयक पूनम पांडे (प्रदेश सचिव) ने मुंगेली विधानसभा जरहागांव ब्लॉक में कार्यकर्ताओं से की भेट मुलाकात

रायपुर। लीडरशिप डेवलपमेंट विकास मिशन (एलडीएम)की मुंगेली विधानसभा समन्वयक(प्रभारी) पूनम पांडे मुंगेली विधानसभा के जरहागांव ब्लॉक में आज बैठक ली साथ ही LDM के विषय में कार्यकर्ताओं से चर्चा की। पूनम ने कांग्रेस ब्लॉकअध्यक्षों, ब्लॉक पदाधिकारियों ,कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और LDM के तहत काम कैसे किया जाए उसके बारे में बात करते हुए कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर आने वाले विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ मिलकर सरकार की योजनाओं को लेकर बूथ, सेक्टर जोन, में काम करते हुए, जनता तक उन योजनाओं को और कैसे लेकर काम किया जाय इसके लिए जमीनी सम्भावनाओ पर विचार विमर्श किया

उन्होने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उन्हे विधानसभा चुनाव के लिए ( LDM)समन्वयक की जिम्मेदारी सौपी गई है, इसी तारतम्य में वे आज मुंगेली विधानसभा के जरहागांव ब्लॉक में बैठक कर के कांग्रेस पार्टी को और LDM के तहत मजबूत बनाकर काम करने की बात की साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से मिलकर विचार विर्मश किया।

आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को विजय दिलाने नए समीकरणों का ताना-बाना बुना गया, ताकि पूर्वत तैयारियों में कोई कमी ना रहे। आने वाले समय मे बॉल्क,जोन, सेक्टर लेवल में अब इस तरह के बैठक आयोजित किया जायेंगे ताकि LDM एक सेतु का काम करते हुए पार्टी को मजबूत करने में करागर साबित हो, आज इस जरहागांव ब्लॉक स्तरीय बैठक में हमारे छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी के कार्यों से प्रभावित होकर पूनम पांडे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा रखने वाले 10 लोग आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए जिसमें उनको कॉन्ग्रेस पार्टी का गमछा पहना कर पार्टी में शामिल किया गया,

इस बैठक में ,आत्मसिंह क्षत्रिय, मंडी अध्यक्ष ,राकेश पात्रे, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, , दिलीप बंजारा सेवादल अध्यक्ष, सूरज यादव महामंत्री शहर, सूर्यपाल गर्ग(लक्की), राजेश सोनी प्रदेश सचिव सेवादल, , हीरा सई शेरा प्रदेश समन्वयक पीसीसी, कौशल सिंह छत्रिय पूर्व ब्लाक अध्यक्ष, संतोष साहू उपसरपंच, विनय यादव महामंत्री ब्लॉक जरहागांव, सहदेव जसवाल अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, राजेंद्र प्रसाद यादव जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, तेज सिंह छतरी उपाध्यक्ष, अरविंद बंजारा जिलाध्यक्ष इंटक,कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता,नेतागण आदि उपस्थित रहे, जलेश यादव ब्लॉक अध्यक्ष सेवादल

आज के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जरहागांव के ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र जी द्वारा आयोजन किया गया था।

Chhattisgarh