केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को 2018 के वादों पर घेरा, कहा झूठे दावे-झूठे वादे, कांग्रेस के नहीं नेक इरादे

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार को 2018 के वादों पर घेरा, कहा झूठे दावे-झूठे वादे, कांग्रेस के नहीं नेक इरादे

रायपुर। 2018 में किए गए वादे पर कांग्रेस सरकार को घेरते हुए केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने तुकबंदी करते हुए कहा कि झूठे दावे-झूठे वादे, कांग्रेस के नहीं नेक इरादे. भूपेश बघेल भाग रहे हैं. बहुत हुआ सट्टे का खेल, बाय-बाय भूपेश बघेल

कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मातृ शक्ति को 500 रुपए महीना देंगे कहा था, नहीं दिया. 500 रुपए में सिलेंडर देंगे कहा था, नहीं दिया. पूर्ण शराबबंदी नहीं की. 5 सालों में लाखों युवाओं को रोजगार नहीं दिया. छात्रों को परिवहन की सुविधा देने का वादा किया था, नहीं दिया. जमीन देंगे, घर देंगे कहा था, नहीं किया. पीएससी में युवाओं के साथ खिलवाड़ किया. गोठान में गड़बड़ी की है. महादेव को भी नहीं छोड़ा.

भाजपा नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ पहला राज्य नहीं है. मैं हिमाचल प्रदेश से आता हूं. उन्होंने हिमाचल की जनता को ठगा. 11 महीने से मुंह दिखाने नहीं आए. हिमाचल प्रदेश की 23 लाख महिलाएं इंतजार कर रही हैं. एक लाख लोगों को रोजगार देने की बात कही थी,
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भू-पै करो. 5 साल तक चलता रहा. 508 करोड़ महादेव से भू पे हुआ. ना कांग्रेस की सरकार होगी,
ना संरक्षण होगा. अगर वहां से घोटाले वाले नहीं बचे. पक्की गारंटी है. जो मुंह लटका कर बैठे हैं, वो भी छिप कर बैठे हैं. गारंटी लेना है
तो मोदी जी की लें. अटल जी ने छत्तीसगढ़ का राज्य बनाया. कांग्रेस सरकार जो 5 साल में नहीं दे पाई, वह हम 2 साल कर देंगे.

Chhattisgarh