“मुख्यमंत्री मितान योजना” अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी लागू की जाएगी

“मुख्यमंत्री मितान योजना” अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी लागू की जाएगी

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश की जनता को बड़ी रहत देते हुए कहा की आप सबके समक्ष घोषणा करना चाहता हूँ कि अभी तक 14 नगर निगमों में संचालित “मुख्यमंत्री मितान योजना” अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी लागू की जाएगी. अब घर बैठे सरकारी दस्तावेज पाने का लाभ अधिक लोग ले पाएंगे. कॉल करें

बढ़ा दायरा…📢

आप सबके समक्ष घोषणा करना चाहता हूँ कि अभी तक 14 नगर निगमों में संचालित “मुख्यमंत्री मितान योजना” अब प्रदेश की सभी 44 नगर पालिकाओं में भी लागू की जाएगी.

अब घर बैठे सरकारी दस्तावेज पाने का लाभ अधिक लोग ले पाएंगे.

कॉल करें 📞14545 पर और घर बुलाएँ मितान.

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 19, 2023

14545 पर और घर बुलाएँ मितान.

Chhattisgarh