पूर्व मंत्री लखमा के बेटे हरीश लखमा की तंत्र मंत्र की पूजा

पूर्व मंत्री लखमा के बेटे हरीश लखमा की तंत्र मंत्र की पूजा

कवासी लखमा और उनके बेटे ईडी के दायरे में है
हर नागरिक चाहता है कि भ्रष्टाचार सामने आए
जब आदमी मुसीबत में होता है तब पूजा अर्चना करता है

तांत्रिक रूप से जब लखमा के बेटे पूजा करा रहे थे तब ग्रामीणों ने विरोध किया ग्रामीणों के विरोध से समझ आता है कि लखमा परिवार के प्रति स्थानीय लोगों की काफी गहन नाराजगी है कृत्य ऐसा ना हो कि ऐसे ईश्वर का सहारा लेना पड़े
तंत्र का सहारा गांव के लोगों को पसंद नहीं आया लखमा परिवार को यह बात समझी चाहिए

Chhattisgarh