बहुत दिनों से मोमिनपारा मे गौ मांस काटकर बेचे जाने की खबर आ रही थी जिसकी जानकारी लगभग सभी संगठनों को थी, संगठनों को गौ मांस बेचे जाने की खबर पता चलने पर आज रात सभी संगठन जिसमे बजरंग दल, शिव सेना, राष्ट्रीय बजरंग दल और बीजेपी के लोग भी साथ मिलकर एक गौ मांस काटने वालो के घर धावा बोला।
जब दरवाजा खोला गया तो गौ मांस का इतना भारी मात्रा देखकर सभी हैरान हो गये, मौक़े पर पोलिस पहुंचकर अभी गौ मांस और गौ मांस काटने वाले हतियार जप्त कर ले गई, और सभी संगठन के भारी भीड़ को हटाया गया और गौ हत्यारो के ऊपर कड़ी करवाई करने का आश्वासन पोलिस द्वारा दिया गया और सभी से शांति रखने की अपील की गई। गौ मांस काटने वालो मे एक नाम मुस्ताक उर्फ़ लल्लू और दूसरा नाम मुन्तशीर बताया जा रहा है। गौ मांस इतना ज्यादा था की बड़े बड़े चादर मे और बोरी मे डालने के बाद 3 गाड़ी मे भर कर थाने लेजाया गया। घटना स्थल से एक कॉपी भी मिली जिसमे गौ मांस खरीदने वालो की जानकारी भी थी। पता यह भी चला की मोमिनपारा से यह गौ मांस बहुत जगह भेजा जाता है।