नारी न्याय योजना इस योजना के अंतर्गत आपको केंद्र में *कांग्रेस की सरकार* बनने पर गरीब परिवार की प्रत्येक महिला को सालाना 1 लाख रूपये की सहायता दि जायेगी *( मासिक 8333 रूपये इस फार्म को भरने संबंधित जरूरी जानकारी1) इस फार्म को भरने वाला व्यक्ति फार्म कही भी जमा न करे
अपने क्षेत्र के पार्षद के पास ही जमा करे
किसी व्यक्ति द्वारा फार्म कही और जमा किया जाता है तो फार्म निरस्त होने पर आप स्वयं जिम्मेदार रहेंगे|
जल्दबाजी के चक्कर में कुछ लोग दो जगह से फार्म भरते हैं तो उनके फार्म निरस्त हो जायेंगे| जो फार्म अपने क्षेत्र के पार्षद के पास जमा करेंगे उनका आधार एवं फार्म की सत्यता के बाद फार्म स्वीकार किये जायेंगे|मेरा मकसद आप तक लाभ पहुंचाना है
जिसे कुछ लोग द्वारा अपनी सस्ती लोकप्रियता पाने के चक्कर में आपके अधिकार का हनन किया जा सकता है।अतः समझदारी से फार्म भरे, फार्म भरना मकसद नहीं होना चाहिए ,लाभ प्राप्त करना मकसद होना चाहीयेयह योजना का लाभ केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्राप्त होगा
आपके द्वारा फार्म भरने हेतु मैं कामरान अंसारी आपके समक्ष स्वयं प्रस्तुत रहूंगा ,आपको फार्म लेने कही जाना नही पढ़ेगा मैं स्वयं आपके घर पर आकर आपको फार्म उपलब्ध कराऊंगा*फार्म भरवाने हेतु मैं दिनांक 04/04/24 दिन गुरुवार से प्रत्येक घर पहुंच कर आपको फार्म उपलब्ध कराना प्रारंभ करूंगा लगातार चलने वाला यह कार्यक्रम क्षेत्र अनुसार
नई बस्ती क्षेत्र*
2) अमर चौक क्षेत्र
3) तालाब के नीचे गली नंबर 1 से 5 तक का क्षेत्र
4) कुंद्रा पारा क्षेत्र
5) भावे नगर क्षेत्र
6) शांति नगर सिंचाई कॉलोनी क्षेत्र
7) दुर्गा नगर क्षेत्र
8) मदीना मस्जिद के पीछे का क्षेत्र
9) मंत्री बंगला सिंचाई कॉलोनी क्षेत्र
10) मधु पिल्लई चौक से एकता हॉस्पिटल क्षेत्र
11) साहनी गली शंकर नगर क्षेत्र
12) महिमा हॉस्पिटल क्षेत्र
13) आनंद नगर प्रज्ञा हॉस्पिटल क्षेत्र
14) आनंद नगर क्षेत्र
15) तेलीबांधा मौलीपारा क्षेत्र
16) तेलीबांधा गुरुद्वारा के पीछे का क्षेत्र
17) आनंद विहार क्षेत्र
18) आनंद नगर विनायक एनक्लेव क्षेत्र
19) निगम गली क्षेत्र शांति नगर