रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी करने वाले कांग्रेस नेता बख्शे नहीं जाएंगे। पीसीसी ने ऐसे नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। बीते दो दिनों के भीतर पार्टी ने बेमेतरा के कांग्रेस नेता सौरभ निर्वाणी को एक साल के लिए निष्काषित कर दिया है। वहीं रायपुर के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस पार्षद नागभूषण राव को कारण बताओ नोटिस थमाया है। अब इस मामले में कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पदाधिकारियों को पार्टी अनुशासन का पालन करना होगा। सुशील आनंद शुक्ला का बयान इसलिए भी बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि पीसीसी को कई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ टिप्पणी को लेकर शिकायत मिले हैं। ऐसे में यह तय है कि आने वाले समय में कुछ और नेताओं पर कांग्रेस के अनुशासन का डंडा चल सकता है।