रायपुर. पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सोमवार को एकात्म परिसर में धान खरीदी के मामले में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशान साधते हुए कहा कि, दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल आए थे, चूंकि धान छत्तीसगढ़ के लिए महत्वपूर्ण हैं. मुख्यमंत्री धान खरीदी को लेकर आधी-अधूरी और राजनीतिक बात करते हैं. धान खरीदी उनके एजेंडे में नहीं है. एक करोड़ 60 लाख मीट्रिक टन धान लेने का पहले केंद्र ने कहा है. 86 लाख टन धान केंद्र द्वारा लेने पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि, विश्व युद्ध चल रहा है इसलिए केंद्र धान ले रहा है. कोई एहसान नहीं कर रहे हैं. 11 लाख मीट्रिक टन में धान में 14 लाख टन धान बना लेते हैं, ये उनका कौन सा जादू है ? कहां से वो धान लाएंगे पीडीएस के लिए अजय चंद्राकर ने कहा कि अपने उत्पादक विभाग का अकड़ा सुधरवा दीजिए. फिर धान खरीदिए. आपको परेशानी क्या है ? आप धान तस्करी को बढ़ावा देने के लिए बायोमेट्रिक का विरोध कर रहे हैं. 28 महीने कोरोना में 5 किलो चावल कौन खाया है. मुख्यमंत्री उसकी जांच कराएंगे क्या ? 24 मार्च को जांच रिपोर्ट विधानसभा में रखी जानी चाहिए थी. नगदी में कितनी वसूली हुई,
अनियमित्ता के खिलाफ FIR करवाएंगे क्या ? सीएम महादेव सट्टा मामले में बयान देते हैं मानो जैसे वे पुलिस के प्रवक्ता हों ?