नई दिल्ली. तेलंगाना के हैदराबाद में 16 सितंबर को नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की पहली बैठक होगी, जिसमें पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति और चुनाव संबंधी अन्य विषयों पर चर्चा होगी. इसके अगले दिन 17 सितंबर को कांग्रेस कार्य समिति की विस्तारित बैठक होगी. इसके बाद कांग्रेस पार्टी 17 सितंबर की शाम को विशाल विजयभेरी रैली में तेलंगाना के लिए छह गारंटियों की घोषणा करेगी. यह जानकारी कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित प्रेस वार्ता में द केसी वेणुगोपाल ने बताया कि नवगठित कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 16 सितंबर को दोपहर ढाई बजे हैदराबाद में होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कार्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य, स्थायी आमंत्रित सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य हिस्सा लेंगे. कांग्रेस के चार मुख्यमंत्रियों समेत 84 लोग बैठक में शामिल होंगे, जबकि छह लोग खराब स्वास्थ्य या अन्य व्यक्तिगत कारणों से बैठक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. बैठक में पांच राज्यों में होने वाले चुनावों की रणनीति और चुनाव-संबंधी अन्य विषयों पर चर्चा होगी.