सुंदरगढ़ जिले में गुरुवार को 27 लोगों में स्क्रब टाइफस की पुष्टि की गई है. इसके अलावा जिले में स्क्रब टाइफस संक्रमण से एक बुजुर्ग की मौत होने की भी खबर है. गुरुवार को सामने आए 27 नए मामलों के साथ जिले में स्क्रब टाइफस पॉजिटिव की कुल संख्या 162 हो गई है. जिले में पाए गए सभी 162 मामलों का इलाज चल रहा है.
मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी (सीडीएम एवं पीएचओ) डॉ. कान्हू चरण नायक ने गुरुवार को जिले में स्क्रब टाइफस संक्रमण के बारे में बताते हुए कहा कि बुजुर्ग व्यक्ति जो स्क्रब टाइफस संक्रमण के वजह से जिन बुजुर्ग की म्युत्यु हुई वे कई अन्य बीमारियों से पीड़ित थे. डॉ. नायक ने कहा कि स्क्रब टाइफस संक्रमण के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले 162 व्यक्तियों में से 20 मामले राउरकेला शहर से हैं, जबकि 14 मामले सुंदरगढ़ शहर से है.