भाजपा करती रही विरोध प्रदर्शन रेस्टोरेंट संचालक ने दिखाई मानवता

भाजपा करती रही विरोध प्रदर्शन रेस्टोरेंट संचालक ने दिखाई मानवता

मनेंद्रगढ़, बीते कुछ दिनों से सुर्खियों में अपना नाम दर्ज करने और रोटी सेकने के लिए ग्रीन पार्क पर राजनीति चमकाने वालो को उस वक़्त ध्क्का लगा जब रेस्टोरेंट संचालक ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो को पानी पिलवाया और उनका सम्मान करते हुए सभी भाजपा के नेताओं से चर्चा की जिस पर राजनीति करने वालो को थोड़ा सा ये एह्साह करवा दिया कि सिख समाज मानवता और भाईचारे की हमेशा मिशाल पेश करता रहा है और ऐसा ही कुछ मनेंद्रगढ़ में भी देखने को मिला जब ग्रीन पार्क के लिए भाजपा के नेताओ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा तो वही दूसरी तरह ग्रीन पार्क रेस्टोरेंट का पूरा स्टाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगो को चाय और पानी पिलाने में मशगूल दिखा आपको बता दे कि आज कल के परिवेश में क्लब में हाई सोसायटी और हाई प्रोफाइल लोग जिनमे व्यपारी कर्मचारी नेताओ का आना आम हो चला है परंतु कुछ कुंठित मानशिकता के शिकार लोगो को ओछी राजनीति करने का भी इसमी गाहे बगाहे मौका मिल जाता है ताकि वो उसमे अपनी राजनीति की रोटियां सेंकते रहते है उन्हें न तो मुद्दा मालूम होता है न मुद्दे के पीछे का मकसद उन्हें तो चंद लोगो द्वारा फैलाई गई अफवाह पर हाई वोल्टेज ड्रामे का अनांद लेना होता है। आपको बता दे कि जिस मुद्दे को लेकर इन दिनों एमसीबी की राजनीति गरमाई हुई है तो आपको भी जानकर आश्चर्य होगा कि आज महानगरो की तर्ज पर छोटे छोटे शहरों में भी क्लब के प्रचलन शुरू हो रहा है आधुनिकता और समाज मे महिलाओं को आगे लाने के सभी प्रयास किए जा रहे हो जिसमें क्लबो के मेम्बर्स महिला पुरुष दोनों हो सकते है तो फिर आपत्ति किस लिए क्या शादी ब्याह में महिलाओं को इंटरटेन करने का मौका नही दिया जाता , ऐसी ही कुंठित मनशिकात वाले लोगो से समाज का एक बड़ा हिस्सा इस का शिकार भी हो जाता है एक तरह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी महिलाओं को आगे लाने के लिए सारे प्रयास कर रहे है उन्होंने कई नारे भी महिलाओं के सम्मान में कहे है और वही समाज का एक अलग तबका नारी शक्ति का अपमान कर रहा है। क्लब की सदस्यता तो कोई भी ले सकता है ये जरूरी तो नही की वो क्लब में सिर्फ शराब पीने ही जाता हो लेकिन जब लोगो को अपनी कुंठित मानसिकता का परिचय देना होता है तब वह इसी तरह के बिन सिर पैर के मुद्दों को लेकर अपनी घटिया राजनीति चमकाने में जुट जाते है खैर ग्रीनपार्क रेस्टोरेंट के समस्त स्टाफ ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए सभी को स सम्मान चाय पानी की व्यवस्था में पूरे वक़्त तक लगा रहा

Chhattisgarh