भाजपा नेता टी राजा सिंह का बड़ा बयान, कहा धर्म परिवर्तन करने वालों को वोट डालने का नहीं दिया जाना चाहिए अधिकार

भाजपा नेता टी राजा सिंह का बड़ा बयान, कहा धर्म परिवर्तन करने वालों को वोट डालने का नहीं दिया जाना चाहिए अधिकार

रायपुर। तेलंगाना के गोशमहल से विधायक टी राजा सिंह रायपुर पहुंचे. जहां टी राजा श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने मंच से हिंदू राष्ट्र बनाने का आव्हन किया. टी राजा सिंह ने धर्मांतरण के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ की पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने बहुत धर्मांतरण कराया है. लेकिन अब भगवधारी सरकार आ गई है. अब धर्मांतरण कराने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उन्होंने सरकार से एंटी कन्वर्जन विंग बनाने की मांग की है. टी राजा सिंह ने कहा कि मेरे लिए राजनीति से पहले राष्ट्र है और अब हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए देशभर में आवाज उठाया जाएगा भाजपा नेता टी राजा सिंह ने मंच से बड़ा बयान देते हुए कहा कि धर्म परिवर्तन करने वालों को वोट डालने का अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए. अपने उद्बोधन में टी राजा सिंह ने कहा, छत्तीसगढ़ भगवान श्री राम जी का ननिहाल है लेकिन दुर्भाग्य है. हमारे धर्म को सर्वनाश करने के लिए मिशनरी अनेक प्रकार के षडयंत्र कर रहे हैं. मेरी माता बहनों से पूछना चाहूंगा कि आज हम कृष्ण भगवान, भगवान राम, शंकर भगवान और दुर्गा माता को मानते हैं. हम लोग अगर कोई भी अगर हमारे देवी-देवताओं को राक्षस कहे तो क्या यह हमें स्वीकार है? लेकिन आज छत्तीसगढ़ के गरीब आदिवासियों को कन्वर्सेन किया जा रहा है, उनको पैसा देकर कन्वर्सेन किया जा रहा है. हमारे देवी-देवताओं को का अपमान करके कन्वर्सेन किया जा रहा है. क्या हम सबका कर्तव्य नहीं बनता इन मिशनरी के खिलाफ में युद्ध छेड़ा जाए. क्या हम सब का कर्तव्य नहीं बनता है. हमारे धर्म की रक्षा के लिए समाज की रक्षा के लिए क्या हम सबको एकजुट होने की आवश्यकता नहीं है?

Chhattisgarh