ब्रिटेन, स्वीडन, जयपुर, के बाद तमिलनाडु के रोहिप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी चयनित हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण

ब्रिटेन, स्वीडन, जयपुर, के बाद तमिलनाडु के रोहिप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी चयनित हुई छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण

बिलासपुर,छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण जोकि कुछ दिनों पहले ही स्वीडन में बेस्ट एलजीबीटी फिल्म का अवॉर्ड जीती है इस फिल्म को तमिलनाडु के रोहिप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित किया गया है आपको बता दें कि इससे पहले यह फिल्म जयपुर ब्रिटेन स्वीडन चेन्नई के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी चयनित हो चुकी है अभी तक 7 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ी फिल्म किरण का ऑफिशियल सिलेक्शन हुआ है एवं एक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म ने अवार्ड जीता है इस संदर्भ में जब हमने फिल्म के निर्माता निर्देशक व अभिनेता अखिलेश पांडे से बात की तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी सराहना मिल रही है और अभी आने वाले दिनों में और भी बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इस फिल्म का चयन हो सकता है जब हमने उनसे फिल्म को बनाते हुए किस प्रकार की समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ा पूछा तब उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था और सभी लोगों के सहयोग से उन्होंने इस फिल्म को बनाया है और इस फिल्म की सफलता का श्रेय वह अपने फिल्म के सभी साथियों को देना चाहते हैं क्योंकि यह फिल्म सभी लोगों के द्वारा किए गए सहयोग से ही बन पाई है इस फिल्म को बनाने में इरा फिल्म्स अमित जैन का बहुत बड़ा योगदान है इस फिल्म के कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा है इस फिल्म मे मुख्य भूमिका अखिलेश पांडे संजय श्रीवास्तव किरण सिंह आरसी गुप्ता आनंद तांबे डॉक्टर आरती पांडे संजय दुबे डॉक्टर अरुण पटनायक डॉक्टर नत्थू लाल पटेल डॉ अंजू शुक्ला दिनेश सिंह राजपूत सोनू महंत मनोज ठाकुर सनी मनीष भटेजा आराध्या सिन्हा सोनल अग्रवाल दिशा सिंह राजपूत श्वेता दुबे सोनम दुबे अजय शर्मा एस विश्वनाथ राव दिनेश पांडे रामअवतार निर्मलकर सुमित दुआ चंचल सलूजा सुनील दत्त मिश्रा शैलेंद्र तिवारी भवर बंजारे मोनू रजक सत्येंद्र विशाल नीरज अतुल नरेंद्र चंदेल वीरेंद्र गहवई पंकज गुप्ते उमेश सिंह ठाकुर श्रेया दत्ता अमृतेश मिश्रा अमित तिवारी,आदित्य पांडे आरव पांडे काश्वी पांडे आदि ने निभाया है इस फिल्म के कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा कास्टिंग डायरेक्टर मनमोहन पात्रे प्रोडक्शन मैनेजर अभिषेक गौतम व संपादन दरस विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है

Chhattisgarh