राजीव युवा मितान सम्मेलन : राहुल गांधी ने CM भूपेश बघेल के काम को सराहा, कहा – छत्तीसगढ़ में ही मिलता है धान का सबसे ज्यादा पैसा, भाजपा का काम नफरत फैलाना…

राजीव युवा मितान सम्मेलन : राहुल गांधी ने CM भूपेश बघेल के काम को सराहा, कहा – छत्तीसगढ़ में ही मिलता है धान का सबसे ज्यादा पैसा, भाजपा का काम नफरत फैलाना…

रायपुर। नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से राजीव युवा मितान सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी का यहां स्वागत है. इतनी गर्मी में आप आए, अपना कीमती समय दिया, इसके लिए मैं आपका आभारी हूं. भाजपा का काम लोगों को बांटना और नफरत फैलाना है, हमारा काम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना और लोगों को जोड़ना है. राहुल गांधी ने कहा, हमने छत्तीसगढ़ में जो वायदे किये थे वो पूरे किए. किसानों को सही दाम दिए. कर्ज माफ किए. बिजली बिल हाफ कर दिया. छत्तीसगढ़ में किसानों को धान के लिए सही दाम दिया. आज आप सभी प्रदेशों को देख लीजिए, लिस्ट निकालिये, धान के लिए सबसे ज्यादा पैसा कहां मिलता है, जवाब मिलेगा छत्तीसगढ़. हमने साफ दिखा दिया कि पैसा है और किसानों के लिए हमने वायदा पूरा कर दिया. जहां भी हम जाते हैं वायदा निभाते हैं उन्होंने कहा, युवाओं आप सभी की बड़ी जिम्मेदारी है. प्रदेश को चलाने में आप आगे आइये. आप आगे बढ़िए, इसलिए ही हमने राजीव युवा मितान क्लब आपके लिए बनाए हैं. हर क्लब को एक लाख रुपए मिल रहे हैं. तीन लाख युवाओं को हमने क्लब में जोड़ा है. हमने इन्हें इसलिए जोड़ा है ताकि आप इस प्रदेश को चलाने में भाग लें. हम आपके लिए राजनीति के दरवाजे खोलना चाहते हैं. कुछ सालों में आपके बीच से ही एमएलए, प्रधानमंत्री चुनकर आएं. आदिवासी भाइयों के लिए हमने पेसा कानून लाया. आपके जमीन की रक्षा राहुल गांधी ने कहा, आदिवासी का मतलब हिंदुस्तान के ओरिजनल मालिक है. बीजेपी ने नया शब्द निकाला है वनवासी, इसका मतलब दूसरा है. हम चाहते हैं कि आदिवासी युवा जो भी सपना देखना चाहते हैं देखे और उसे पूरा करे. भाजपा के लोग चाहते हैं कि आदिवासी जंगल में रहे और बाहर न आएं. आदिवासियों को जल, जंगल, जमीन का हक मिले और अपका हर सपना पूरा हो. यह हम चाहते हैं. मोदी जी पूरे देश में नफरत पैला रहे. हमारा काम जोड़ने का है. जहां ये नफरत फैलाते हैं कांग्रेस पार्टी वहां जाकर माेहब्बत फैलाएंगे, ये हमारा काम है, ये जिम्मेदारी हमारी है. भारत जोड़ो यात्रा का हमारा यही लक्ष्य थ राहुल गांधी ने कहा, हम सबसे पहले हिंदुस्तानी हैं. हम सबको एक दूसरे से जुड़कर मोहब्बत के साथ, इज्जत के साथ रहना है. यह सबसे पुराना मैसेज है, जिसे हमने भारत जोड़ो यात्रा में दिया. कुछ साल पहले मैंने बघेल जी से एक बात कही, मैं जहां भी जाता हूं तो युवाओं से पूछता हूं कि आपकी सबसे बड़ी मुश्किल क्या है. वे बोलते हैं बेरोजगारी, मैंने भूपेश बघेल से कहा कि छत्तीसगढ़ में अलग अलग स्किल हैं. हर जिले में आप कुछ अलग सा बनाते हो. छोटे उद्यमियों को बैंक लिंकेज नहीं मिल पाता. मैंने मुख्यमंत्री बघेल जी से कहा कि आपका फोकस इन पर होना चाहिए. इसकी मार्केटिंग हो, मुझे खुशी है कि बघेल जी ने इस पर काम शुरू कर दिया है. इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिले राहुल ने कहा, नफरत और हिंसा से देश आगे नहीं जा सकता. हिंसा से देश की अर्थव्यवस्था नहीं बढ़ती. जब सबको एक साथ लाया जाता है तो देश जुड़ता है. आप सभी यहां आये और आपने इतने धैर्य से मेरी बात सुनी, छत्तीसगढ़ का भविष्य आपका है. आपको छत्तीसगढ़ का भविष्य संवारना है.

Chhattisgarh