एक तरफ गांव के विकास के लिए युवा प्रत्याशी के तौर पर कई लोग मैदान में उतरने के लिए तैयार है तो दुसरे ओर वर्तमान सरपंच भी फिर से चुनावी दंगल में कुदने के लिए तैयार है ।गांव के सरपंच तो पिछले पांच साल में गांव के गरीब जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ तो नही दिला पाया लेकिन इस बार जनता को खूब लुभा रहे है कि इस बार सभी को आवास दुंगा कहकर वादा कर रहे है।गांव के सबसे बड़े मुद्दा बेजाकब्जा है जिसके चलते गांव के विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ हैं लेकिन इस मुद्दे में वर्तमान सरपंच भी पिछले पांच सालों में कुछ कर नही पाया क्योंकि वे खुद का घर भी बेजाकब्जा में बनाया हुआ हैं। इस तरह और भी कई मुद्दा है जिससे गांव के जनता बेहद नाराज है।अब देखना होगा कि गांव के जनता किस पर भरोसा करके आने वाले पंचवर्षीय के लिए चाबी सौंपता है।और जो भी जनप्रतिनिधि चुनकर आयेंगे वे गांव के विकास के लिए किस प्रकार खरा उतरते है आने वाले भविष्य ही बता पायेगा।