धीरेन्द्र शास्त्री के बयान के बाद बवाल, शराबबंदी को लेकर कह दी यह बड़ी बात

धीरेन्द्र शास्त्री के बयान के बाद बवाल, शराबबंदी को लेकर कह दी यह बड़ी बात

रायपुर : यूं तो बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों और कार्यों से चर्चा में रहते ही हैं। इस बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे पंडित शास्त्री ने फिर एक बार बड़ी बात कह दी है। प्रदेश में धर्मान्तरण को लेकर आये दिन मुद्दा गर्माता ही रहता है जिसे लेकर सियासी घमासान भी देखने को मिलता है। अब पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने धर्मांतरण के विषय में बड़ी बात कहते हुए कहा है कि देश में धर्मान्तरण रोकने के लिए बागेश्वर धाम हनुमान चालीसा बनाएंगे। धर्मांतरण प्रदेश के साथ साथ पूरे देश के लिए बड़ा मुद्दा है।

उन्होंने एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि विदेशी फंडिंग से देश में धर्मान्तरण हो रहा है धर्मांतरण का खेल रचने वालों के खिलाफ आवाज उठाने और उनका देश निकाला कराने तक की बात कह डाली। शास्त्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को रोकने के लिए बस्तर से पदयात्रा भी करेंगे और हिन्दुओं की घर वापसी भी कराने की बात कही। इसी के साथ ही ठन्डे बस्ते में चले गए शराबबंदी के मुद्दे को भी हवा दे दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी शराबबंदी होनी चाहिए। राजिम मेले में मुख्यमंत्री साय से मिलने पर इस पर चर्चा करने की बात भी कही है।

Chhattisgarh