दन्तेवाड़ा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सल गस्त सर्चिंग और लगातार सक्रिय

दन्तेवाड़ा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के अन्तर्गत नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नक्सल गस्त सर्चिंग और लगातार सक्रिय

माओवादियों की धरपकड़ के लिए एरिया डोमिनेशन कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कल बुधवार को मुखबिर की सूचना पर थाना अरनपुर क्षेत्र के ग्राम बर्रेम क्षेत्र में थाना अरनपुर की टीम नक्सल सर्च अभियान में रवाना हुए थे की सर्चिंग के दौरान अरनपुर मुख्य मार्ग से लगभग 5 km की दूरी पर ग्राम समेली से बर्रेम जाने के रास्ते में 02 KG का प्रेशर आईईडी बम मिला जिसके बाद जिला मुख्यालय से बम डिस्पोजल स्क्वाड को मौके पर रवाना किया गया

जहाँ आईईडी को सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियात बरतते हुए मौके पर डिस्पोज किया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यदि आई ई डी को मौके पर डिस्पोज नहीं किया जाता तो निश्चित ही जान माल का नुकसान होता ।

Chhattisgarh