कांग्रेस में फूटा लेटर बम, दो नेताओं के खिलाफ की शिकायत

कांग्रेस में फूटा लेटर बम, दो नेताओं के खिलाफ की शिकायत

रायपुर: निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस में लेटर बम फूट पड़ा है, जिससे राजनीतिक एक बार फिर गरमा गई है, दरअसल निकाय चुनाव के प्रत्याशी चयन के बीच सदर बाजार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन चंद्राकर ने दो नेताओं के खिलाफ की शिकायत करते हुए चिट्ठी लिखी हैनवीन चंद्राकर ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ दीपक बैज से की मनोज कंदोई और सतीश जैन की शिकायत की है, और दोनों नेताओं पर 2019 के चुनाव में भीतरघात का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सदर बाजार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन ने मनोज कंदोई और सतीश जैन को छोड़कर किसी अन्य को टिकट देने की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चीफ दीपक बैज से मांग की है.

आपको बात दें, मनोज कंदोई 2009 से 2014 तक MIC सदस्य रहे हैं, साथ ही वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं

Chhattisgarh