दुर्गुकोंदल ब्लाक के प्राथमिक स्कूल पलाचुर के शिक्षक रामकुमार कोमरा का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। शिक्षक शराब के नशे में विद्यालय परिसर में लेटा हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चों ने छेरछेरा से धान को एकत्र करके विद्यालय में रखा हुआ था, शिक्षक ने उसे भी बेच दिया है।
पलाचुर के शिक्षक का वीडियो दोपहर बाद 4.30 बजे के आसपास वायरल हुआ, उसके बाद शिक्षा विभाग तुरंत सक्रिय होते ही जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए संबंधित स्कूल भेज दिया। मामला देर शाम हो जाने के कारण प्रतिवेदन रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को नहीं मिल पाई। जांच उठने की स्थिति में नहीं था शिक्षक जमीन पर पड़े शिक्षक की हालत को देखने के लिए विद्यालय के बच्चे एकत्र हो गए, वहीं रसोईया कर्मचारी ने उसे उठाने का प्रयास किया, परंतु उसकी हालत ऐसी थी कि उठने लायक नहीं थी। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियों ।जांच के लिए टीम को किया रवाना सोशल मीडिया में वीडियो के वायरल होते ही जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी दुगूकोंदल को जांच के लिए निर्देशित किया है।