नगरी निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारी जोरों पर है, भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र समिति का गठन करने के बाद अब डिजिटल अभियान की शुरुआत कर दी है, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल ने बताया कि बीजेपी ने घोषणा पत्र के सुझाव संग्रहण अभियान की शुरुआत की है.
जिसके लिए QR कोड और व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, पिछले चुनाव में भी जनता के सुझाव मांगे गए थे जिससे काफी मदद मिली थी और अब नगरी निकाय चुनाव के लिए भी जनता के सुझाव की अपेक्षा भारतीय जनता पार्टी ने जताई है, मोर सुझाव नामक पोर्टल और 9111014400 व्हाट्सएप नंबर पर कोड को स्कैन करके सुझाव दिए जा सकेंगे.