पार्षद कामरान अंसारी ने की भू माफिया पे कार्यवाही

पार्षद कामरान अंसारी ने की भू माफिया पे कार्यवाही

रायपुर। लाल बहादुर शास्त्री वार्ड के अंतर्गत मौलीपाड़ा क्षेत्र में कुछ भू माफियाओं द्वारा नाले को पाट कर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी, जिसकी वजह से लोगों के घरों में पानी भर रहा था , जिसको देखते हुए कामरान अंसारी द्वारा जमीन पर भू माफियाओं के द्वारा भेजे गए गुंडे एवं उनको हटाकर नाला खोदा गया ,जिससे लोगों को सुविधा हो , और लोगो ने पार्षद कामरान अंसारी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

बता दे पूर्व में हरीश नचरानी एवं अकाश नचरानी नामक व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से सरकारी जगह को पाटा गया , उस पटिंग साथ में उन्होंने नाले को भी पाट दिया जिस पर उनके द्वारा फर्जी दस्तावेज के माध्यम से जगह पर प्लाटिंग काटने की तैयारी की जा रही थी ,लोगों द्वारा प्राप्त शिकायत पर पार्षद द्वारा जगह पर पहुंचकर उक्त व्यक्तियों को वहां से भगाते हुए नाले को खोला गया एवं चेतावनी दी गई कि इस कृत्य के लिए आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी l

हरीश नचरानी द्वारा जमीन को बांटते हुए अपने ही पत्र के माध्यम से पार्षद की छवि धूमिल करने की कोशिश की ताकि पार्षद उन से डर कर उनके अवैध प्लाटिंग को कोई कार्यवाही ना करें ,परंतु पार्षद कामरान अंसारी ने जनता का साथ देना उचित समझा, एवं जनता के साथ वह खाली जमीन पर पहुंच गए , कमिश्नर , एवं पुलिस प्रशासन के समक्ष नाले को जनता के हित में खुलवाया जैसा की पूर्व में था , एवं प्लॉट को जो अपना बता रहे थे उनके ऊपर नगर निगम द्वारा चलानी कार्यवाही भी की गई । नाला बांटने वालों की तरफ से पूर्व विधायक श्री चंद्र सुंदरानी जी ने आकर जगह का मुआयना किया एवं लोगों के द्वारा जो आक्रोश था उस आक्रोश को देखते हुए उन्होंने भी नाले को यथा स्थिति बनाने की सहमति दी ।

पार्षद का कहना है की कोई भी न्यूज पेपर के माध्यम से छवि को धूमिल करेके ये सोचता है कि वो जनप्रतिनिधि पर कुछ भी आरोप लगा देगा । तो वह अपने अधिकार का दुरुपयोग कर रहा होता है । जबकि लोगो का कहना है की हमसे इस पेपर वाले ने कुछ भी नही पूछा बस छाप दिया । पार्षद ने कहा कि अपने अधिकार का उपयोग लोगो की भलाई में लगाना चाहिए न की किसी को जबरन गिराने में। ,वही बड़ी इस संख्या में मोहल्लेवासी थे गुलशन राजपूत, राधा दीदी ,वाहिद ,सैफी ,रवि किशन ,आमिर भाई ,शांति काकी दुर्गा मौसी आरती दीदी आदि , व अन्य लोग उपस्थित थे।

Chhattisgarh