कोरिया 17 मई 2023/कलेक्टर एवं जिला स्वीप कोर समिति के अध्यक्ष श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से स्वीप कैलेण्डर अनुसार विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रहीं हैं। जिसके अंतर्गत आज जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के सभाकक्ष में महिला मतदाताओं को जागरूक करने हेतु महिला स्व सहायता समूहों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कोरिया एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री के.के.गुप्ता के द्वारा उपस्थित महिलाओं को मतदान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने हेतु अभिप्रेरित किया गया। उन्होंने इस दौरान मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए चुनाव को ध्यान में रखते हुए स्वीप सखी सम्मेलन प्रत्येक ग्राम में आयोजित कर महिलाओं को मतदान में सक्रिय सहभागिता लाने तथा प्रत्येक बूथ स्तर पर न्यू वोटर व फ्यूचर वोटर्स का चिन्हाकंन बूथ लेबर ऑफिसर के माध्यम से सूची बनाकर रखने कहा। इस दौरान शिक्षक श्री विनय तिवारी द्वारा वोटर हेल्प लाईन मोबाईल ऐप के माध्यम से फार्म 6 एवं 6ए, 6बी फार्म 7 व फार्म 8, 8ए, 8बी भरने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई है। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के द्वारा समस्त पोलिंग बूथ में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने हेतु अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन प्रत्येक ग्राम पंचायत में करने निर्देशित किया गया। ।