लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अम्बिकापुर मण्डल के अधिक्षक अभियंता ने ली बैठक, जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की हुई समीक्षा

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अम्बिकापुर मण्डल के अधिक्षक अभियंता ने ली बैठक, जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों की हुई समीक्षा


कोरिया 29 दिसम्बर 2022/ 
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के खण्ड कार्यालय में बुधवार को अम्बिकापुर मण्डल के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अधीक्षण अभियंता श्री संजय सिंह के द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्याे की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक के दौरान श्री सिंह द्वारा निर्माण कार्य में उपयोग किये जाने वाले सामग्रियों पाईप सबमर्सिबल पंप, फ्लो कंट्रोल वाल्व आदि की गुणवत्ता परीक्षण उपरांत निर्धारित मापदण्ड पाये जाने पर ही उपयोग किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य निर्धारित मापदण्ड एवं गुणवत्ता युक्त हो तथा समय सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार समय सीमा में कार्य संपादित नहीं कर पा रहे है उन्हें नोटिस जारी कर उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुये अनुबंध निरस्त करने की कार्यवाही किया जाए साथ ही अनुबंध की धारा 03 में उल्लेखित शर्ता अनुरुप अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाए। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सी.बी. सिंह, सहायक अभियंता श्री ओंकार सिंह, श्री जयन्त कुमार चन्देल, श्री आकाश पोद्दार सहित सभी विकासखण्डों के उपअभियंता उपस्थित रहे।

Chhattisgarh