नगरीय निकाय चुनाव:बैलेट पेपर से होंगे पंचायत चुनावअधिसूचना जारी

नगरीय निकाय चुनाव:बैलेट पेपर से होंगे पंचायत चुनावअधिसूचना जारी

रायपुर: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। नगरीय निकाय चुनाव इस बार ईवीएम से कराए जाएंगे। राज्य सरकार ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। राजपत्र में ईवीएम से मतदान के संशोधित प्रावधान शामिल किए गए हैं। पिछली बार के निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराए गए थे, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। वहीं पंचायत चुनाव अभी भी बैलेट पेपर से होंगे।

सरकार द्वारा अधिसूचना में ईवीएम से मतदान कराने की प्रक्रिया को गाइडलाइंस के साथ शामिल किया गया है। इसके अलावा नगर निगम महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष, और नगर पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की अधिसूचना भी जारी की गई है। चुनाव की घोषणा पंचायत और नगरीय निकाय दोनों के लिए एक साथ की जाएगी, लेकिन मतदान अलग-अलग तारीखों पर होंगे।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने पहले कहा था कि निकाय चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया था कि बोर्ड परीक्षाओं से पहले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव संपन्न हो जाएंगे।

Chhattisgarh