रायपुर। मंत्रिमंडल में शामिल होने चर्चा के बीच वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया है. अब माना जा रहा है कि किरण सिंह देव दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे. संगठन के सूत्र बताते हैं कि कल उनके नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. जैसे ही किरण देव नामांकन दाखिल कर कार्यालय से बाहर निकले, भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी.
इससे पहले किरण देव को पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की कमान सौंपी गई थी. किरण देव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में 11 में से 10 सीटें हासिल की थी.