कांग्रेस ने की घोषणा-पत्र और चुनाव समिति का गठन, पीसीसी चीफ बैज सहित इन वरिष्ठ नेताओं को किया शामिल

कांग्रेस ने की घोषणा-पत्र और चुनाव समिति का गठन, पीसीसी चीफ बैज सहित इन वरिष्ठ नेताओं को किया शामिल

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई घोषणापत्र समिति बनाई है. इस कड़ी में सत्यनारायण शर्मा को घोषणापत्र समिति के संयोजक बनाए गए हैं. जिसमें कांग्रेस ने 12 वरिष्ठ नेताओं को घोषणापत्र समिति में शामिल किया गया है. ये प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने जारी किया है.

इसके अलावा कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव समिति का भी गठन किया गया है. जिसके तहत दीपक बैज, चरणदास महंत, भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव को समिति में शामिल किया है. कांग्रेस ने 18 वरिष्ठ नेताओं को समिति में जगह मिली है. साथ ही सभी फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्षों को भी शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रदेश चुनाव समिति में टिकट वितरण के लिए काफी अहम होगी.

Chhattisgarh