श्रीराम लला दर्शन योजना  सीएम विष्णुदेव साय ने साढ़े 13 सौ राम भक्तों को भेजा अयोध्या, कहा हम पूरे मंत्रिमंडल के साथ करेंगे दर्शन

श्रीराम लला दर्शन योजना सीएम विष्णुदेव साय ने साढ़े 13 सौ राम भक्तों को भेजा अयोध्या, कहा हम पूरे मंत्रिमंडल के साथ करेंगे दर्शन

रायपुर। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हरी झंडी दिखाकर प्लेटफार्म नंबर 7 से आस्था स्पेशल ट्रेन को रवाना किया. रामलला के दर्शन के लिए छतीसगढ़ से साढ़े 13 सौ राम भक्त रवाना हुए हैं.

इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा “जय श्री राम” आज बसंत पंचमी सरस्वती पूजा का दिन है. पूरे प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. आज छत्तीसगढ़ से राम भक्तों के लिए दूसरा ट्रेन रवाना हुआ है. डीआरएम बता रहे थे 1889 में 14 फरवरी के दिन ही रायपुर से बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन प्रारंभ हुआ था और आज 14 फरवरी 2024 से बसंत पंचमी का दिन है और ऐसे पावन अवसर में आज कल 1344 राम भक्त छत्तीसगढ़ से अयोध्या के लिए रवाना हुए हैं भगवान राम का दर्शन करने उनको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं.
वहीं सीएम साय ने कहा “हम लोग मार्च में रामलला के दर्शन करेंगे. अभी विधानसभा चल रहा है हम पूरे मंत्रिमंडल के साथ जाएंगे दर्शन करने. विपक्ष राम के नाम पर राजनीति कर रहे है. विपक्ष को अपना धर्म निभाना है तो बोलना उनकी मजबूरी है.

भाजपा वरिष्ठ नेता विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा “अगली ट्रेन 18 फरवरी को रवाना होगी. पहली ट्रेन 7 फरवरी को रवाना हुई थी दुर्ग से , 14 फरवरी आज रायपुर से दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन सीधा अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई है. 18 फरवरी को बिलासपुर से तीसरी ट्रेन रवाना होगी लगभग 6 से 7 ट्रेनों की अनुमति हमें मिल गई है, सरगुजा से भी अनुमति मिल गई है. छत्तीसगढ़ के ज्यादा से ज्यादा लोग अयोध्या धाम में भगवान राम के दर्शन करेंगे केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजना है. इसमें सारे लोग टिकट कराए हैं और टिकट करा कर गए हैं. इसके पहले जो लोग गए थे उनके द्वारा कहा गया है कि हम लोग अगर अपने पैसे से जाते तो इतनी व्यवस्था और दर्शन नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि सबको बधाई और शुभकामना देता हूं.

Chhattisgarh