रायपुर. राजधानी में झांकी विसर्जन से पहले पुलिस ने पिस्टल एवं जिंदा कारतूस के साथ एक अंतर्राज्यीय सहित कुल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मध्यप्रदेश के शहडोल से पिस्टल खरीदी थी और उसे बेचने के फिराक में थे. गंज थाना पुलिस और सायबर सेल की संयुक्त टीम ने मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा. दोनों आरोपी पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुके हैं आरोपियों के कब्जे से 03 नग पिस्टल, 01 नग जिंदा कारतूस, 02 नग मोबाइल फोन और 30,000 रुपए नगदी जब्त किया है. आरोपी अफजल खत्री मूलतः अनुपपुर (मप्र) का निवासी है. वह पहले भी मध्यप्रदेश से आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जेल जा चुका है. दूसरा आरोपी सोनू मिश्रा पिता जीडी मिश्रा व्हीआईपी काॅलोनी खनिजनगर रायपुर निवासी है.
[9/29, 6:55 PM] Ekram: आगामी विधानसभा चुनाव, त्यौहारी सीजन व गणेश चतुर्थी विसर्जन को ध्यान में रखते हुए अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने एवं सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने संदिग्धों की चेकिंग कर उन पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की टीम को अवैध रूप से पिस्टल व कट्टा रखकर घुमने वालों और इसकी अवैध तरीके से खरीदी-बिक्री करने वालों के संबंध में जानकारी एकत्र कर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है. एसएसपी के निर्देश पर आज साइबर यूनिट और गंज पुलिस की संयुक्त टीम रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के क्षेत्रों में वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान टीम ने गुरूद्वारा के पास दो व्यक्तियों को पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.