राजधानी में अपराधियों का खूनी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है

राजधानी में अपराधियों का खूनी खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है

शहर में चाकूबाजी, हत्या के मामले आम हो गए है रायपुर शहर चाकूपुर बन गया है सोमवार की रात विधानसभा आमासिवनी के पास शराब दुकान के बाहर हुआ आपसी विवाद में गैंगवार और फिर हुआ डबल मर्डर क्या है पूरा मामला देख रिपोर्ट

राजधानी में हत्या चाकूबाजी करना अपराधियों के लिए मामूली बात हो गई है न पकडे जाने का डर और ना ही पुलिस का खौफ है तस्वीरों में दिख रही ये भयानक तस्वीर है विधानसभा इलाके में स्तिथ शराब दुकान के बाहर की जहां सोमवार रात शराब दुकान के बाहर हुए विवाद के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. बदमाश हरीश नाम के युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोहित की हत्या कर फरार होगए इसके बाद मृतक रोहित के दोस्तों ने अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने हरीश का अपहरण किया और उसे सुनसान इलाके में ले जाकर लाठी डंडे और नुकिले हथियार से मार मार कर मौत के घाट उतार दिया वही इधर गंगवार के बीच शराब दुकान में खड़े लोगों पर भी इन बदमाशों ने डंडे और लाठी से हमला किया जिसमें तीन लोग घायल हुए

शराब दुकान के बाहर हुए गैंगवार में खून का बदला खून से लिया गया दोनों ही गुट के लोग पुराने गुंडा बदमाश है जो पहले मारपीट और चाकूबाजी किए है घटना ने राजधानी वासियों को हिला दिया है और यह कहना गलत नहीं होगा की राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद है और पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते लगातार शहर में अपराध बढ़ते ही जा रहा है इधर घटना के बाद पुलिस ने तीन संदेहियो को हिरासत में लिया है सवाल उठना लाज़मी है की जब शराब दुकान में युवक की हत्या की गई तब पुलिस सही समय पर कार्रवाई करती तो गैंग वॉर शायद यही रुक जाता

Chhattisgarh