बस्तर से लौटे CM साय, कहा -PSC के दोषी दार बक्शे नहीं जायेंगे

बस्तर से लौटे CM साय, कहा -PSC के दोषी दार बक्शे नहीं जायेंगे

बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने के बाद सीएम विष्णु देव साय आज राजधानी लौट आए… उन्होंने हेलीपेड पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि
चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक हुई
..सरकार बनने के बाद पहली बैठक थी..बैठक में बस्तर के विकास को लेकर सार्थक चर्चा हुई है …रात में जवानों के कैंप जाना हुआ

हमारे जवान मजबूती से लड़ाई लड़ रहे है ..मेरी बड़ी इच्छा थी जवानों से मिलने की वह सौभाग्य बस्तर दौरे में मिला मुलाकात में जवानों ने अपने अनुभव साझा किए, रात में कल्चर प्रोगाम भी हुआ,जवानों के आग्रह पर रात में उनके कैंप में रुका.. वही CGPSC मामले में गिरफ्तारी पर CM साय ने कहा कि मोदी की गारंटी पर विश्वास करके जनता ने सरकार में बिठाया है PM ने भी कहा था PSC के दोषीदार बक्शे नहीं जाएंगे..सीबीआई ने पूर्व चेयरमैन और कारोबारी जिन्होंने बेटी दामाद की नियुक्ति कराई उसे अरेस्ट किया गया,कारोबारी ने CSR फंड से पैसे दिए थे यह प्रमाणित है किसी को ऐसा लगता है ,फंसाया जा रहा तो कोर्ट जा सकते है छत्तीसगढ़ में साबरमती फिल्म टैक्स फ्री किए जाने के सवाल पर सीएम साय ने कहा कि कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री किए थे ।।यह फिल्म भी छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री की जाएगी .. वही प्राधिकरण की बैठक के पहले पेड़ काटे जाने के मामले में सीएम ने दो टूक कहा कि कांग्रेस के लोग लगातार दुष्प्रचार कर रहे है
कांग्रेस यह भी प्रचार कर रही किसान गर्मी में धान लगाएंगे तो उन पर कार्रवाई होगी…जबकि शासन की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं है..हम किसानों के हितैषी है पेड़ काटने की बात कर रहे हैं, ऐसा कुछ नहीं है..हमारी सरकार लगातार पेड़ लगा रही है..एक पेड़ मां के नाम पर अब तक 4 करोड़ पौधे लगाए जा चुके है

Chhattisgarh