भेंट मुलाकात में लोगों ने बताई समस्या, विधायक ने तत्काल करवाया समाधान

भेंट मुलाकात में लोगों ने बताई समस्या, विधायक ने तत्काल करवाया समाधान

जिम और बैडमिंटन कोर्ट की घोषणा जल्द करेंगे निर्माण

वार्ड 47 न्यू खुर्सी पार में हुआ विधायक भेंट मुलाकात

भिलाई। नगर निगम भिलाई जोन 4 क्षेत्र के न्यू खुर्सीपार स्थित वार्ड 47 न्यू खुर्सीपार में भेंट मुलाकात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र यादव ने वार्ड का दौरा किया और लोगों से भेंट मुलाकात की। इस दौरान लोगों से मिले उनका हालचाल जाना वरिष्ठ नागरिकों से आशीर्वाद लिए। वार्ड युवाओं से हाथ मिलाया सब का कुशल क्षेम जाना।।

वार्ड भ्रमण के दौरान वे शिव मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने शिव जिनके दर्शन किए सभी की खुशहाली की कामना की।
इस दौरान वार्ड में बैठक भी आयोजित की गई। जिसमें वार्ड के युवा महिला व वरिष्ठ नागरिक जनप्रतिनिधि सभी उपस्थित रहे। सभी से विधायक शहर और वार्ड के विकास पर चर्चा की। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक में सार्थक चर्चा हुए। वार्ड के कुछ नागरिकों ने बैठक में कुछ छोटी-मोटी समस्याएं व मांग भी रखी। तब विधायक देवेंद्र यादव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समस्याओं का तत्काल समाधान करे।साथ ही कुछ लोगों ने शासन की जनहितकारी पट्टा योजना का लाभ दिलाने की मांग की तो कुछ लोगों ने पेंशन नहीं मिले व कुछ लोगों ने राशन कार्ड जैसी योजनाओं के लाभ के लिए मांग की है। तब विधायक ने उन्हें कहा कि उनकी शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। वार्ड में हो रहे विकास के संबंध में जब चर्चा हुई तब लोगों ने बताया कि वार्ड में अच्छा विकास हो रहा है। सड़क नाली पानी,गार्डन, मंच निर्माण जैसे कई विकास कार्य हो चुके है। लोगों ने ही बताया कि अब वार्ड की नियमित रूप से सफाई होती है और पानी भी उन्हें भरपूर मिल रहा है। पहले गर्मी के दिनों में पानी की बड़ी समस्या रहता था। लोग बहुत परेशान रहते थे लेकिन अब बीते कुछ सालों से जब से विधायक बने हैं। तब से वार्ड में पानी की बिल्कुल भी समस्या नहीं है। लोगों के घरों में वह सार्वजनिक नलों में भरपूर पानी आता है। इसी प्रकार लोगों ने बताया कि बच्चों की खेलकूद के लिए मैदान और आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल व कॉलेज भी क्षेत्र में बने हैं। जिससे क्षेत्र में काफी विकास हुआ है और बच्चों को काफी सुविधाएं मिली है। इस अवसर पर वार्ड पार्षद एवम जोन अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, एवम वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ में वार्ड वासी उपस्थित रहे।

Chhattisgarh