कलेक्टर श्री लंगेह ने नेत्र सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता के लिए दृष्टि रथ और मोटरसायकल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना’

कलेक्टर श्री लंगेह ने नेत्र सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता के लिए दृष्टि रथ और मोटरसायकल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना’


कोरिया 05 मार्च 2023/
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने शनिवार को नेत्र सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिये दृष्टि रथ तथा मोटरसायकल रैली को हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट बैकुण्ठपुर से रवाना किया। एसोसिएशन ऑफ कम्यूनिटी ऑफ्थेल्मोलॉजिस्ट ऑफ इन्डिया के सौजन्य से तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सेंगर के मार्गदर्शन में यह जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एसोसिएशन के संस्थापक एवं महासचिव डॉ. स्वपन कुमार सामंता, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष नेत्र रोग विभाग, शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ विशेष रूप से उपस्थित थे। दृष्टि रथ तथा मोटरसायकल रैली द्वारा बैकुण्ठपुर नगर भ्रमण के पश्चात ग्राम बुढ़ार में प्रचार-प्रसार किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुढ़ार में ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया गया तथा ग्रामीणों को डॉ. सामंता द्वारा अपने नेत्रों को कैसे सुरक्षित रखा जाये की जानकारी दी गई। इसके पश्चात ग्राम कुडेली एवं सरभोका में दृष्टि रथ का आगमन हुआ। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुड़ेली में छात्रों को डॉ. सामंता द्वारा नेत्र रोगों तथा नेत्र सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। छात्रों को भी नेत्र सुरक्षा पर अपने विचार प्रस्तुत करने प्रोत्साहित किया गया तथा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस जनजागरूकता के कार्यक्रम में डॉ आशीष करन, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. के. एल. ध्रुव नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. बलवंत सिंह नेत्र सर्जन एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी पटना, डॉ. तोमर बरपारा, श्री एस.एस. मरावी, श्री गणेश गौतम, श्री विरेन्द्र साहू, श्री पुष्पेन्द्र पटेल, श्री नागेन्द्र पटेल, श्री परमेश्वर राजवाड़े, श्रीमत्ती मोमना खातून, श्रीमती सोनिका मरावी, सुश्री अनित्ता, सुश्री कांक्षी मिंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना के अंतर्गत समस्त स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों तथा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों का विशेष योगदान रहा।

Chhattisgarh