6 दिसंबर को ‘अनुभव यात्रा’ में शामिल होकर बुजुर्ग घूमेंगे अपना शहर, देंगे फीडबैक

6 दिसंबर को ‘अनुभव यात्रा’ में शामिल होकर बुजुर्ग घूमेंगे अपना शहर, देंगे फीडबैक

सिटी रैंकिंग के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. व हेल्पेज इंडिया का आयोजन

रायपुर। नगर विकास के साक्षी रहें वरिष्ठ नागरिकों के लिए रायपुर स्मार्ट सिटी लि. 6 दिसंबर को ‘अनुभव यात्रा’ आयोजित कर रहा है। सीनियर सिटीजन्स के विभिन्न संगठनों से जुड़े व वृद्धाश्रमों में निवासरत 50 वरिष्ठ नागरिक इस अनुभव यात्रा में सम्मिलित होकर जीवन सुगमता सूचकांक-2022 में अपना फीडबैक देंगे।

यह आयोजन रायपुर स्मार्ट सिटी लि. एवं बुजुर्गों के लिए कार्य करने वाली संस्था हेल्पेज इंडिया द्वारा मिलकर की जा रही है। अनुभव यात्रा मंगलवार सुबह 11 बजे चौबे कॉलोनी से प्रारंभ होगी एवं शाम बूढ़ातालाब-स्वामी विवेकानंद सरोवर में बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति के साथ इसका समापन होगा। इस दौरान रायपुर मेयर श्री एजाज़ ढेबर भी वरिष्ठ नागरिकों के साथ इस विशेष बस में यात्रा कर शहर विकास के संबंध में सबकी राय जानेंगे।

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित ‘जीवन सुगमता सूचकांक-2022’ सर्वेक्षण के अंतर्गत शहरी नागरिक सेवाओं के संबंध में नागरिकों की राय लेने एवं उन्हें फीडबैक हेतु प्रेरित करने इस अनुभव यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत भारत सरकार द्वारा निर्धारित वेब लिंक http://eol2022.org और क्यूआर कोड जारी कर नागरिकों से उनके शहर के प्रति उनकी अपनी राय देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

अनुभव यात्रा के अंतर्गत शहर के वरिष्ठ नागरिक सबसे पहले आनंद समाज वाचनालय पहुंचेंगे, जहां सन् 1908 में निर्मित इस वाचनालय में रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा किए गए पुनर्निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे। इस वाचनालय में ऐतिहासिक पुस्तकें, ग्रंथावली सहेजकर रखी गई हैं।

आनंद समाज से रवाना होकर वरिष्ठ नागरिकों का यह भ्रमण दल माता कौशल्या के धाम चंदखुरी पहुंचेगा, मंदिर दर्शन के पश्चात दल वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर पहुंचेगा, जहां से तेलीबांधा तालाब का भ्रमण करते हुए अनुभव यात्रा रायपुर स्मार्ट सिटी लि. की हाईटेक आईटीएमएस प्रणाली से यातायात प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा व अपराध नियंत्रण प्रबंधों की जानकारी प्राप्त करेंगे। यात्रा का समापन बूढ़ातालाब प्रांगण में होगा, जहां स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की आकर्षक प्रस्तुति के साथ वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा।

Chhattisgarh