विवाह योग्य दिव्यांगजनों का परिचय-सम्मेलन कल

विवाह योग्य दिव्यांगजनों का परिचय-सम्मेलन कल

बिलासपुर I “विश्व विकलांग दिवस” के अवसर पर अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् एवं श्रीमती विद्या केडिया- श्री हरीश केडिया द्वारा आयोजित सभी जाति एवं पंथ के दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क 25वाँ राज्यस्तरीय विवाह योग्य विकलांग युवक-युवती परिचय-सम्मेलन 03 दिसंबर 2022 प्रातः 9:00 बजे से श्रीमती श्रद्धा एस मैथ्यू संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग, बिलासपुर के मुख्य आतिथ्य एवं डॉ. विनय कुमार पाठक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल विकलांग अस्पताल, अनुसंधान एवं निशुल्क सेवा केंद्र, सीपत रोड, कोनी बाईपास मोपका बिलासपुर में संपन्न होगा I

यह जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद् के महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल ने बताया कि तय जोड़ों का सामूहिक विवाह इसी परिसर में आगामी 22 एवं 23 फरवरी 2023 को संपन्न किया जाएगा I ज्ञात हो कि विकलांगजनों के विवाह की संकल्पना को साकार कर प्रथम बार इसे शुभारंभ करने वाली यह परिषद् विकलांगों के प्रति नि:शुल्क सेवा के लिए सतत् अग्रसर है I

इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए डीपी गुप्ता एवं राजेंद्र अग्रवाल राजू के नेतृत्व में आयोजन समिति सक्रिय है जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती विद्या केडिया, श्री गोविंदराम मिरी, श्रीमती सुधा मारदा, राजू सुलतानिया, नित्यानंद अग्रवाल आदि योगदान दे रहे हैं I कार्यक्रम के संयोजक पवन नालोटिया एवं राजेश पांडे ने बताया कि विकलांग विवाह के परिचय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए सभी प्रत्याशियों सहित उनके परिजनों के भोजन एवं आवास की निशुल्क व्यवस्था की गई है I

उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों से कोरोना महामारी के कारण दिव्यांगजनों के सामाजिक पुनर्वास हेतु इस तरह के कार्यक्रम स्थगित थे I दिव्यांगजनों की मांग पर यह राज्यस्तरीय परिचय- सम्मेलन के आयोजन का निर्णय लिया गया जिसका यथोचित प्रतिसाद मिल रहा है I सभी दिव्यांगजनों से निवेदन है कि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर इसका अधिक से अधिक लाभ उठायें I

Chhattisgarh