लोकहित में निष्ठा और गुणवत्ता के साथ काम करें जिससे क्षेत्र के विकास में सकारात्मक प्रगति हो – सांसद श्रीमती महंत

लोकहित में निष्ठा और गुणवत्ता के साथ काम करें जिससे क्षेत्र के विकास में सकारात्मक प्रगति हो – सांसद श्रीमती महंत

लोकहित में निष्ठा और गुणवत्ता के साथ काम करें जिससे क्षेत्र के विकास में सकारात्मक प्रगति हो – सांसद श्रीमती महंत’’श्रीमती महंत के निर्देश, सड़क निर्माण में गुणवत्ता, सुपोषण अभियान का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो’’बालिकाओं की मदद के लिए स्कूल बस में महिला शिक्षकों की ड्यूटी का दिया सुझाव, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कराएं’’जिला सड़क सुरक्षा समिति और दिशा समिति की बैठक सम्पन्न’
कोरिया बैकुंठपुर 12 नवम्बर 2022/
 लोकसभा सांसद एवं दिशा समिति की अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना महंत की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में श्रीमती महंत ने सड़क निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने, सुपोषण अभियान के बेहतर क्रियान्वयन, ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, महिलाओं की सुविधा के लिए सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय निर्माण पर विशेष रूप से अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने सुपोषण अभियान के बेहतर संचालन हेतु आंगनबाड़ी समयनुसार संचालित किए जाने की बात कही। उन्होंने लगातार अनुपस्थित रहने वाले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और अपशिष्ट प्रबंधन को आजीविका के रूप में महिला समूह क्रियान्वित कर सकें, इसके लिए जनप्रतिनिधियों को प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, बड़े बाजारों में महिलाओं की सुविधा के लिए शौचालय निर्माण किया जाए।
इसी तरह उन्होंने सड़क निर्माण एवं संधारण कार्य में गुणवत्ता बरतने, मनरेगा के तहत समय पर श्रमिकों को भुगतान सुनिश्चित करने निर्देशित किया। जहां बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने में मुश्किल, वहां बीसी सखियों के माध्यम से यह सुविधा आमजन को मिले। उन्होंने विगत दिशा समिति की बैठक में दिए निर्देशों के पालन की भी जानकारी ली।
इस दौरान संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं भरतपुर सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो, संचालक सीजीएमएससी एवं मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी एवं जिला व जनपद पंचायत के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बैठक में जिले में संचालित शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की संक्षिप्त जानकारी एवं आगामी कार्ययोजना संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से बैठक में रखी। श्रीमती महंत ने जनप्रतिनिधियों से भी इन योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करने की बात कही।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नम्रता जैन ने जिले में प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं अभिनव प्रयासों की जानकारी दी। बैठक के एजेंडा से संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों ने एजेंडा आधारित जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी येाजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन- ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील, प्रधामंत्री आवास योजना (सभी के लिये मकान-शहरी), स्वच्छ भारत मिशन शहरी, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना, एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम, एकलव्य विद्यालय, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,  राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित योजना, डिजिटल इंडिया आदि कार्यों की समीक्षा की गई।

’जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में श्रीमती महंत के निर्देश, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित कराएं, बालिकाओं की मदद के लिए स्कूल बस में महिला शिक्षकों की ड्यूटी का सुझाव,
जिला सड़क सुरक्षा समिति संसदीय क्षेत्र की बैठक में सांसद श्रीमती महंत ने सड़क सुरक्षा नियमों के पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर चर्चा करते हुए कहा  कि स्कूल बसों और चालकों की जांच की जाए और स्कूल प्रबंधन को भी जरूरी एहतियात बरतने निर्देशित करें। कलेक्टर श्री लंगेह ने बताया कि जिला परिवहन और शिक्षा विभाग द्वारा इस दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने बैठक में सुझाव दिया कि बालिकाओं की मदद के लिए स्कूल बस में महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जा सकती है।बैठक में ब्लैक स्पॉट के चिन्हांकन, लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई, पार्किंग व्यवस्था, संकेतक बोर्ड, सुरक्षित यातायात के विषय पर चर्चा की गई।

Chhattisgarh