छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल संघ के तत्वाधान में 65वी राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता हेतु राज्य की टीम का गठन

छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल संघ के तत्वाधान में 65वी राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता हेतु राज्य की टीम का गठन

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल संघ के तत्वाधान में 65वी राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता हेतु राज्य की टीम का गठन किया जाना हैं।जो निशानेबाज खिलाड़ी योग्यता हासिलवक चुके है वे सभी राज्य स्तरीय टीम चयन हेतू दिनांक 13.11.2022से 15.11.2022 तक चतुर्थ सशस्त्र पुलिस बल बटालियन माना कैंप में भाग लेंगे।यह चयन प्रक्रिया 10 मीटर एयर राइफल,10 मीटर एयर पिस्टल तथा 50 मीटर 22 राइफल में आयोजित की जाएगी।

बता दे की दिनांक 20.11.2022 से 12.12.2022 तक राइफल के सभी खेल त्रिवेंद्रम केरला में आयोजित की जायेगी तथा पिस्टल के सभी खेल भोपाल में आयोजित की जायेगी।

दिनांक 13.11.2022 से होने वाले चयन प्रक्रिया में सभी खिलाड़ी तीन बार भाग लेंगे तथा इसके उपरांत अर्जित किए गए अंको के आधार पर टीम गठन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी,बाकी सभी खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में खेलेंगे।

इस प्रतियोगिता में पुरुष एवम महिला खिलाड़ी अपने आयु वर्ग के अनुसार भाग लेंगे। यह जानकारी छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल संघ के जनरल सेक्रेटरी श्री राकेश गुप्ता ने दी।
ये सभी चयन प्रक्रिया जिंदल स्टील एवम पावर के सौजन्य से आयोजित की जायेगी।

Chhattisgarh