अविवादित नामांतरण, बंटवारा का कोई प्रकरण समयसीमा से बाहर ना हो, अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित करें और लापरवाहों पर कार्रवाई भी सुनिश्चित हो – कलेक्टर’
’दुकानों के बाहर चूने से मार्किंग, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ट्रैफिक सहित शहरी व्यवस्था को दुरुस्त करने पर कलेक्टर सख्त’
’समयसीमा की बैठक में शासन की फ्लैगशिप योजनाओं, नरवा मिशन, वेस्ट मैनेजमेंट, मनरेगा भुगतान, नक्शा दुरुस्ती, भू अर्जन के प्रकरण पर कलेक्टर के आवश्यक दिशा-निर्देश’
कोरिया 10 नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने राजस्व प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि अविवादित नामांतरण, बंटवारा का कोई प्रकरण समय सीमा से बाहर ना हो। समयसीमा से प्रकरण बाहर जाने पर समुचित कारण दर्ज करें और यथासंभव शीघ्र निराकरण करें। उन्होंने कहा कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को भी बेहतर काम करने निर्देशित करें और लापरवाहों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि जल्द ही तहसीलों का निरीक्षण भी किया जाएगा।
’दुकानों के बाहर चूने से मार्किंग, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ट्रैफिक सहित शहरी व्यवस्था को दुरुस्त करने पर कलेक्टर सख्त’
कलेक्टर श्री लंगेह ने बैठक में सीएमओ नगरपालिका बैकुंठपुर को शहरी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दुकानों के बाहर चूने से मार्किंग की जाए जहाँ तक सामग्री रखी जा सकेगी। मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित ना हो। बैठक में बाजार व्यवस्था, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ट्रैफिक सहित शहरी व्यवस्था को दुरुस्त करने पर कलेक्टर सख्त हुए। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एवं श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर योजना की प्रगति की रिपोर्ट भी ली। कलेक्टर ने स्वच्छता दीदियों द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन और इससे आजीविका संचालन की जानकारी ली। उन्होंने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट में बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य करने की बात कही।
इसी तरह कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में शासन की फ्लैगशिप योजनाओं, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, नरवा मिशन, तथा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, मनरेगा भुगतान, नक्शा दुरुस्ती, प्रधानमंत्री आवास योजना, आरबीसी 6-4 के प्रकरण, भू अर्जन के प्रकरण, कृष्ण कुंज की स्थिति, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल के नवीन प्रस्ताव आदि पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।