नवापारा राजिम। मंगलवार को श्री गुरु नानक देव जी की जयंती प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर सर्वप्रथम श्री सिंधी गुरुद्वारे गंज रोड से श्री गुरु नानक देव जी की पूजा आरती कर समाज के लोगों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्ग गंज रोड,नेहरू घाट,पुराना बस स्टैंड,सदर रोड, कुम्हार हटरी, सुभाष चौक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक, बस स्टैंड होते हुए वापिस गुरुद्वारे पहुंचकर शोभायात्रा का समापन किया गया,
इस दौरान शोभायात्रा का नगर भर जगह-जगह अनेक सामाजिक संगठन, भाजपा,कांग्रेस सहित अनेक समाज प्रमुखों द्वारा स्वागत किया गया प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं विधायक धनेंद्र साहू दोपहर सिंधी गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेक कर सभी लोगों के सुख समृद्धि की कामना करते हुए सभी को इस अवसर की बधाई दी श्री साहू गुरुद्वारे में भजन कीर्तन व लंगर में भी शामिल हुए
श्री साहू के साथ नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी,उपाध्यक्ष चतुर जगत,पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पालिका सभापति संध्या राव, एल्डरमेंन मेघनाथ साहू, रामा यादव, सहित अनेक लोग उपस्थित थे वही रात में शोभायात्रा के दौरान काली मंदिर के पास प्रदेश के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू शोभायात्रा का स्वागत एवं गुरु नानक देव जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र एवं प्रदेश के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,वरिष्ट पार्षद प्रशन्न शर्मा,जिला मंत्री परदेसीराम साहू, पुर्व पार्षद भुपेन्द्र सोनी,दुकालु चक्रधारी ,अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री रेशमसिंग हुंदल,किसान मोर्चा के जिला मंत्री मनीष देवांगन,किसान नेता चंद्रिका साहू,नगर साहू समाज के अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रमेश साहू,
संरक्षक युवा प्रकोष्ठ धीरज साहू,नवल साहू,सुधीर रजक,मुस्ताक सुल्लड़ा,मुकुंद मेश्राम, संजय साहू,रवि साहू, हितेश मंडाई, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक डॉ.रमेश कुमार सोनसायटी,अनुज राजपूत नगर साहू समाज के सँयुक्त सचिव डा.लीला राम साहू सुखराम साहू,सहित अनेक लोग उपस्थित थे,