UGC NET Result: धमतरी की बेटी कु.उमा ने लहराया सफलता का परचम, JRF परीक्षा पास कर रोशन किया जिले का नाम

UGC NET Result: धमतरी की बेटी कु.उमा ने लहराया सफलता का परचम, JRF परीक्षा पास कर रोशन किया जिले का नाम

धमतरी। नेशनट टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी-नेट के परिणामों की घोषणा कर दी है। धमतरी की होनहार बेटी कु .उमा ने यूजीसी की जूनियर रिसर्च फेलो की परीक्षा को पास करके अपने परिवार और अपने जिले का नाम रोशन किया है। इस सफलता के साथ ही उमा कई युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है। उमा और उसके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। 

इस प्रतिष्ठित परीक्षा को पास करके उमा ने अपनी असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की राह को आसान कर दिया है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट करने वाली उमा ने हिंदी विषय से जूनियर रिसर्च फेलो की परीक्षा पास की है।

गौरतलब है कि उमा ने बारहवीं मैथ्स विषय से तथा ग्रेजुएशन में बीए की पढ़ाई पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय से की है।

कु .उमा ने आसान की असिस्टेंट प्रोफेसर बनने की राह

धमतरी ज़िले की छोटे से गांव कोलियारी की होनहार बेटी कु. उमा ने यूजीसी नेट में जूनियर रिसर्च फेलो की परीक्षा को पास कर कई युवाओं के लिये प्रेरणा बन गई है। 3 माह की मामूली तैयारी कर पहले ही प्रयास में हिन्दी साहित्य से जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा 99.33 परसेंटाइल से क्वालीफाई किया है

Chhattisgarh