गद्दी नृत्य : हिमाचल प्रदेश

गद्दी नृत्य : हिमाचल प्रदेश

रायपुर

हिमाचल प्रदेश हिम का आँचल अपनी खूबसूरती वह संस्कृति के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। हिमाचल के चंबा जिला के भरमौर क्षेत्र जो की शिव भूमि के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ के गद्दी समुदाय के लोगों द्वारा किया जाने वाला गद्दी लोक नृत्य अपनी एक अलग पहचान रखता है।

गद्दी लोक नृत्य शिव कि आराधना (नवाला) के पश्चात व खुशी के किसी भी अवसर मेलों और त्योहारों के दौरान किया जाता है।

गद्दी समुदाय का मुख्य पेशा खेती बाड़ी व भेड़ पालना है। इसमें पुरूष भेड़ कि ऊन से बना चौला, डोरा व सिर पर पगड़ी / टॉप व स्त्रिया लुआचडी ऊंनी डोरा व सिर पर दुपट्टा व चांदी के आभूषण पहनती है।

यह नृत्य लोक गीतों पर किया जाता है। इसमें बनने वाले वाध्ययंत्र बांसुरी, डोल, नगाड़ा, काहल, घड़ाथाली व रणसिंगा है।

Chhattisgarh