छत्तीसगढ़ बरतोरी के पेंट बनाने वाले प्लांट में भीषण आग, हो रहा ब्लास्ट

छत्तीसगढ़ बरतोरी के पेंट बनाने वाले प्लांट में भीषण आग, हो रहा ब्लास्ट

तिल्दा के औद्योगिक क्षेत्र ग्राम बरतोरी में स्थित संजय केमिकल में अचानक आग लग गई है। आग की लपटे भारी तेज है जिससे क्षेत्रवासी भी सहम गए है।

आज सुबह-सुबह अचानक ग्राम बरतोरी स्थित संजय केमिकल में आग लग गई और आग की लपटे इतनी तेज है कि पूरा प्लांट ही बुरी तरह से इसकी चपेट में आ गया है, साथ ही भारी ब्लास्ट भी आग के चलते प्लांट में हो रहा है। बता दें कि उक्त संजय केमिकल प्लांट में पेंट बनाया जाता था। नेवरा पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई है।

Chhattisgarh