छत्तीसगढ़ के बीजापुर में लापता पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या बेहद क्रूरता से की गई है। इस हत्या के खिलाफ प्रदेशभर में पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन जारी है। बीजापुर और रायपुर सहित कई स्थानों पर पत्रकारों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
रायपुर में आज पत्रकारों ने मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में धरना-प्रदर्शन और मार्च निकाला। रायपुर प्रेस क्लब के नेतृत्व में पत्रकारों ने प्रेस क्लब के सामने धरना दिया, और फिर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के लिए राजभवन की ओर रुख किया। राजभवन के सामने पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल रमेन डेका से मिलने की मांग की। हालांकि, उन्हें राज्यपाल से मिलने की अनुमति नहीं दी गई। पत्रकार राज्यपाल को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन आरोप है कि राज्यपाल के सचिव भी ज्ञापन लेने के लिए नहीं पहुंचे। इसके बाद गुस्साए पत्रकार राजभवन के गेट नंबर 3 पर धरने पर बैठ गए।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बीजापुर जिला मुख्यालय को भी बंद किया गया है। पत्रकारों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम किया है और सुबह से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी पत्रकार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, जिसके कारण नेशनल हाइवे पर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। वहीं, पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की जाती है, तो 5 जनवरी से बीजापुर में अनिश्चितकालीन चक्काजाम किया जाएगा।