बीजापुर: 1 जनवरी से लापता बीजापुर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की सैप्टिक टैंक से शव बरामद किया गया है। इस घटना से बस्तर के पत्रकारों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बस्तर संभाग के सभी पत्रकार धरने पर बैठ गए हैं। नेशनल हाईवे पर अस्पताल चौक पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में धरने पर बैठे पत्रकार चक्का जाम के साथ ही आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। साथ ही ठेकेदार के वैध अवैध सभी संपत्तियों की कुर्क करने की मांग कर रहे हैं। और सभी सरकारी टेंडर निरस्त कर बैंक खाते सीज करने की मांग कर रहे हैं।