न्यू ईयर से पहले राजधानी रायपुर में डबल मर्डर

न्यू ईयर से पहले राजधानी रायपुर में डबल मर्डर

साकेत विहार चंगोराभांटा इलाके में देर रात शराब पी रहे 5-7 युवकों के बीच आपसी में हुआ विवाद

विवाद में 5-6 युवकों ने मिलकर दो युवकों की पथर और धारदार हथियार से मारकर की हत्या कृष्णा यादव और सचिन बडोले की हत्या..मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों कों किया गिरफ्तार डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला

मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का बयान*
कोई भी अपराधी तत्व के लोग बक्शे नहीं जाएंगे
सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ नकेल कस रही है
ऐसे लोगों को कड़े से कड़े दंड दिलाया जाएगा

Chhattisgarh