नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कांफ्रेंस की कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्रदेश में धान खरीदी के दौरान एक हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार धान के मीलिंग कराने और सुरक्षा में विफल रही इस वजह से एक हजार करोड़ से अधिक राशि का धान नष्ट हो गया भारतीय जनता पार्टी की लचर सरकार के कुशासन के कारण धान की न तो समय पर मीलिंग हुई न ही खरीदी केन्द्रों तथा संग्रहण केन्द्रों पर बचे हुए धान की सुरक्षा एवं रखरखाव की समुचित व्यवस्था की गई इसका दुष्परिणाम यह हुआ है दिनांक 2 सितंबर 2024 की स्थिति में धान खरीदी केन्द्रों से 4 लाख 16 हजार 410 क्विंटल धान का उठाव तथा संग्रहण केन्द्रों से 21 लाख 77 हजार 470 क्विंटल धान का उठाव नहीं किया जा सका है नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि यह शुद्ध रूप से राष्ट्रीय क्षति है संग्रहण केन्द्रों में शेष धान 21 लाख 77 हजार 470 क्विंटल की कुल लागत 870 करोड़ 99 लाख रूपये होती है इसमें से भी अधिकांश धान पानी से डैमेज हो चुका है इसलिए कस्टम मीलिंग के लिए राईस मिलर्स इसका उठाव नहीं कर रहे हैं कुल मिलाकर 1 हजार 37 करोड़ 55 लाख रूपए का धान खराब हुआ है