राजनंदगांव शहरों में चोरी की घटनाएं आम बात है । लेकिन राजनांदगांव जिले के धर्मनगरी डोंगरगढ़ में एक अनोखी चोरी का मामला देखने को मिल रही हैं । इससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई है । डोंगरगढ़ छिरपानी में स्थित मुक्तिधाम से शव के जलने के बाद खोपड़ी के गायब होने की शिकायत की सामने आ रही हैं पूरा मामला राजनांदगांव जिले के धर्म नगरी में मा बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण से लगे मुक्तिधाम से प्रतिष्ठित अग्रवाल समाज के बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद खोपड़ी के गायब होने की हैं। जिसकी शिकायत मुक्तिधाम समिति के द्वारा डोंगरगढ़ पुलिस थाने में भी की गई , मुक्तिधाम समिति की माने तो तीन दिन पहले अग्रवाल समाज के बुजुर्ग की अंतेष्ठी की गई थी जहा शाम 6 बजे तक परिवार के लोग मुक्तिधाम में मौजूद थे। दाह संस्कार के दूसरे दिन परिवार के लोग अस्थि चुनने मुक्तिधाम पहुंचे तो खोपड़ी उन्हें गायब मिली जो दुर्भाग्य जनक है वहीं इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं । मुक्तिधाम समिति के सदस्य कैलाश अग्रवाल के बताए अनुसार अग्रवाल समाज के ही लोगों की खोपड़ी दाह संस्कार के बाद चोरी हो समिति के अन्य लोगों एवम् सूत्रों की माने तो मुक्तिधाम में असामाजिक तत्वों का डेरा बना रहता है पुलिस के जानकारी में होने के बावजूद उन पर कोई कार्रवाई नही होती। ऐसा गन्दा कृत्य असामाजिक तत्वों द्वारा ही किया जा सकता है नशे के लालच में शव में जो पंचरत्न डाला जाता हैं उसे निकाल बेच कर अपना शौक पूरा करते होंगे। सारे मामले की शिकायत पुलिस थाने में की गई है। मुक्तिधामसमिति शहर वालों के सहयोग से मुक्तिधाम का जीर्णोधार करने का कार्य कर रही हैं। जर्जर स्थिति में पड़ी शहर की पुरानी मुक्तिधाम है यह सभी समाजों के लोगों का दाह संस्कार किया जाता हैं। ऐसी अप्रिय घटना को देखते हुए जल्द ही सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था किए जाने कि बात भी अब मुक्तिधाम समिति द्वारा कि जा रही है।