आटो महासंघ का ऐलान ऑटो चालक सुधार ले व्यवस्था, ट्राफिक नियमो का करे पालन, नही तो महासंघ नही करेगा कोई सहायता

आटो महासंघ का ऐलान ऑटो चालक सुधार ले व्यवस्था, ट्राफिक नियमो का करे पालन, नही तो महासंघ नही करेगा कोई सहायता

रायपुर, रायपुर ऑटो महासंघ ने ऑटो चालकों को व्यवस्था सुधारने की दी चेतावनी है. रायपुर ऑटो महासंघ के मुख्यकार्यालय फाफाडीह चौक स्थित ऑटो स्टेण्ड परिसर मे रायपुर शहर के सभी ऑटो स्टेण्ड के प्रमुख के साथ ही ऑटो महासंघ के समस्त पदाधिकारियों की बैठक रखी गईं.

[ जिसमे 14 अगस्त को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मे लिए गए निर्णय को ऑटो चालकों को बताया गया साथ ही पदाधिकारियों ने सभी ऑटो चालकों को वर्दी पहन कर गाड़ी चलाने तथा बीच सड़क पर वाहन न लगाने एवं चौक चौराहो के लेफ्ट टर्न को छोड़ कर ऑटो खड़ा करने साथ ही यात्रियों से अच्छे व्योहार करने साथ ही शराब का सेवन कर ऑटो न चलाने के लिए कहा गया है. इन सब बातो को अमल न करने वाले चालकों को चेतावनी दी गईं है की ऐसी हरकत करने वाले चालकों को संघ कोई भी मदद नहीं करेगा।
बैठक मे अध्यक्ष कमल पाण्डेय, स्टेशन प्री पेड के राजेश स्वामी सुरेश तिवारी बस स्टेण्ड से अनिल एवं शेख इमरान नौसाद आलम, मिर्जा शम्मी सुनील तिवारी रशीद खान, सुसील प्रधान गोलू यादव कुलेश्वर गिरी, लव सोनी, बृजेश राजपूत नारायण सोनी, विवेक मिश्रा, मानहारण मानिकपुरी, नसीम खान सहित सैकड़ो लोग उपष्ठित थे ll

Chhattisgarh