चंद्राकार ने कहा था दीपक बैज को कोई नेता नहीं मानता मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहाअजय चंद्राकार को अपना टीआरपी बढ़ाना है
अगर अजय चंद्राकर को बीजेपी में नेता मानते तो मंत्री क्यों नही बनाएमैं शुरू से कहते आ रहा हु दीपक बैज नेता नही एक कार्यकर्ता है इस कार्यकर्ता को नेतृत्व ने प्रदेश की जिम्मेदारी दी हैबीजेपी के खिलाफ मजबूती से लड़ रहे है और उन्हें बेनकाब कर रहे हैअजय चंद्राकर का बयान मंत्री पाने और टीआरपी बढ़ाने के लिए है