छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी के नेतृत्व में आज रायपुर में गौ सत्याग्रह के माध्यम से गौ माता की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन किया गया
प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस पूनम पांडे ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज जी के नेतृत्व में आज रायपुर में गौ सत्याग्रह के माध्यम से गौ माता की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आंदोलन किया गया, गौमाता के सम्मान में गौमाता की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बरसते पानी में भी सतायाग्रह किए, जिसमें लगातार गौवंश पर आ रहे संकट एवं उनकी रक्षा के लिए गौ-सत्याग्रह का आगाज आज रायपुर के कांग्रेस भवन गांधी मैदान में काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। पूनम पांडे ने बताया कि वर्तमान में जिस प्रकार गौठानों की देख-रेख व संचालन नहीं होने से प्रदेश में मवेशी व गौवंश दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, जिस प्रकार उनकी तस्करी को बढ़ावा दिया जा रहा है, यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार इस स्थिति को अनदेखा कर रही है
या तो जानबूझकर कर रही है। पूर्व की कांग्रेस सरकार में गौ माता की रक्षा के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में गौठान का निर्माण किया गया था, जहाँ पर गौ माता की आहार से लेकर ईलाज तक की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती थीं। गाँव से लेकर शहर तक हर वर्ग के लोग गौमाता की सेवा में लगे रहते थे। गौठानों से आमजनता को मिल रही आय को लेकर भी लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह देखी जा रही थी, गोबर बिक्री के कार्य में लगे लोगों को मुनाफा होता था, जिससे कॉलोनी एवं ग्रामीण सड़कों में गोबर की साफ-सफाई हो जाने से स्वच्छता बनी होती थी। लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से हर चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों व ग्रामीण सड़कों पर भी गाय, मवेशी के दिन और रात विचरण करने से गंदगी भी होती है और वातावरण दूषित भी हो रहा है, वहीं गौवंश व मवेशी अपना खाना तलाश्ते रहते हैं तथा सड़क दुर्घटनाओं का शिकार होकर अपने प्राण गंवा देते हैं और दूसरी तरफ किसी व्यापारिक गिरोहों द्वारा इनकी तस्करी भी कर दी जा रही है।